बॉलीवुड सुपरस्टार आफताब शिवदासानी कोलकाता में!
संतू चटर्जी (कोलकाता):- पिंक रोजेज इंटरटेनमेंट एवं इसकी संस्थापक मिसेज एशिया विनर, अंतरराष्ट्रीय मॉडल, अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता हिना कौसर की ओर से रवींद्रनाथ टैगोर एक्सीलेंस अवार्ड सीजन टू एवं डिजाइनर कैटवॉक का आयोजन साल्ट लेक के ट्रांगरेन रॉयल बैंक्वेट में किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित शख्सियतों जैसे व्यवसायी, डॉक्टर, मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता आदि को सम्मानित किया गया। हिना कौसर लंबे समय से हमेशा से ही सक्षम अथवा सामाजिक रूप से पिछड़े लेकिन प्रतिभाशाली हस्तियों को जो ग्लैमर की दुनिया में जगह बनाना चाहते हैं, उन्हें मंच प्रदान करती आ रही हैं।इस दिन के कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार आफताब एवं हिना कौसर ने मंच पर सम्मानित लोगों को रवींद्रनाथ टैगोर एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया। फैशन डिज़ाइनर मधुरिमा डोम, अंकिता गुप्ता और ज्वेलरी डिज़ाइनर पूजा रॉय देबनाथ के कलेक्शन में यंग से लेकर ओल्ड प्रोफेशनल और न्यू कॉमर्स मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। पूरे इवेंट को सुपरमॉडल और ग्रूमर सप्तमी बनर्जी ने होस्ट
Comments
Post a Comment